जिन्हें दूध पिलाया, उन्हें जहर देते हुए न हाथ कांपे न कलेजा; प्रेम-प्रसंग में मां ने कर दी बच्चों की हत्या

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के रुड़कली गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां मां मुस्कान ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने ही बच्चों को जहर दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आ गई, पुलिस जांच कर रही है।

मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली गांव में मासूम भाई-बहन की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गांव में चार साल के भाई अरहान और एक साल की बहन अनाया की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उनकी मां ही निकली। प्रेम प्रसंग में मां ने ही दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी। जिन बच्चों को दूध पिलाया उन्हें जहर देते हुए मां के न तो हाथ कांपे और न ही कलेजा। यही नहीं बच्चों की मौत के बाद मां रोने और बेहोश होने का नाटक भी करती रही। जानिए पूरी वारदात का खौफनाक सच।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई। पुलिस पूछताछ में मां मुस्कान द्वारा ही दोनों बच्चों को जहर देने का मामला सामने आया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली निवासी वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग कार्य करता है। वह दो दिन पहले ही अपने गांव से काम पर गया था। उसकी पत्नी मुस्कान बच्चों के साथ घर में मौजूद थी। घर में ही बच्चों की मौत हो गई, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था।

पुलिस ने मुस्कान से मोबाइल मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सकी। इसके बाद शक होने पर पूछताछ की, जिसके बाद वारदात का खुलासा हो गया। मुस्कान ने ही दोनों बच्चों को जहर  दिया था। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस को गुमराह करती रही मां
मुस्कान का कहना है कि दोपहर के समय उसके दोनों बच्चे और वह सो गए थे। दोपहर लगभग 2:30 बजे के करीब उसके पति वसीम का फोन आया तो उसकी आंख खुली। उसने देखा तो उसके दोनों बच्चे अचेत मिले। बात उसने अपने पति को बताई तो पति ने अपने भाई डॉ. अकरम को बताया। डॉ अकरम छपार क्षेत्र में प्रैक्टिस करते हैं। वह आनन फानन में वहां से दौड़े और आकर देखा तो दोनों बच्चे मृतक मिले।

मोबाइल स्विच ऑफ, घर से मिला गायब
जैसे ही बच्चों की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामले की जानकारी करने के बाद पुलिस ने वसीम की पत्नी मुस्कान से फोन मांगा, जिस पर मुस्कान ने बताया उसका फोन यहीं पर रखा था पता नहीं कहां गुम हो गया। नंबर लेने के बाद पुलिस ने कॉल करनी चाहिए तो फोन स्विच ऑफ मिला। आखिर मोबाइल चोरी हुआ है या छुपाया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

वसीम की दूसरी पत्नी थी मुस्कान
वसीम के परिजनों के अनुसार लगभग सात वर्ष पूर्व वसीम की शादी ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष के बाद दोनों एक साथ न रह सके और फैसला हो गया था। इसके बाद लगभग पांच वर्ष पूर्व तेवड़ा की ही रहने वाली मुस्कान से शादी हुई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *