सरेआम हुई फायरिंग, जमीनी विवाद में दो लोगों की हालत गंभीर
स्वदेशी टाइम्स, पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुश्तैनी जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामला पवई थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णगढ़ का है, जहाँ आज गुरुवार को एक देवर ने अपने ही सगे साले पर सरेआम गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, ककरहटी निवासी मोहम्मद रईस की बहन सबीना का अपने देवर अफजल खान से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार को जब सबीना अपनी ससुराल पहुंची, तो विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। आज जब भाई रईस अपनी बहन की मदद करने कृष्णगढ़ पहुंचा, तो आरोपी अफजल ने कट्टे से उस पर फायर कर दिया।
इस हिंसक झड़प में गोली लगने से रईस और सिर में चोट लगने से अफजल, दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी भावना सिंह दांगी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
