18 दुकानों के टूटे ताले, लाखों रुपये का सामान किया चोरी; CCTV में कैद हुए चोर

स्वदेशी टाइम्स, रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने 18 दुकानों के ताले तोड़ लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है।

खोरी बस स्टैंड पर चोरों ने 18 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर ली। तीन दिनों में जिले में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है। तीन नकाबपोश चोर सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी।

अच्छी मार्केट में हुई चोरी

जैसलमेर नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे खोरी बस स्टैंड पर अच्छी मार्केट बनी हुई है। रात को दुकान बंद करने के बाद दुकानदार अपने घर चले गए। वीरवार सुबह दुकानदारों ने दुकानों पर आना शुरू किया, तो उनके होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने एक के बाद एक 18 दुकानों को अपना निशाना बनाया। इनमें हार्डवेयर की दुकान, लाइब्रेरी, साइकिल की दुकान, रेडिमेड कपड़ों की दुकान, मेडिकल स्टोर और कई अन्य दुकानें शामिल हैं। एक-दूसरे को सूचना देने के बाद सभी दुकानदार बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए।

लाखों रुपये का सामान किया चोरी

पुलिस को सूचना देने के बाद कुंड पुलिस चौकी से कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दुकानों में रात के समय कैश ज्यादा नहीं होने के कारण चोर नकदी की ज्यादा चोरी नहीं कर पाए, लेकिन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों ने इतनी दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

बस स्टैंड पर कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। चोरों ने कई कैमरों की वायर तक काट दी। इसके बावजूद कुछ कैमरों में वारदात कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर व चोरी का अन्य सामान लेकर मार्केट में प्रवेश करते व चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करवाने के प्रयास कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *