बिग बॉस 19 Winner: गौरव खन्ना के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी और बड़ी प्राइज मनी
स्वदेशी टाइम्स, एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 19 Winner ‘बिग बॉस 19’ के विनर का एलान हो गया है। गौरव खन्ना ने शो जीता है। फरहाना और गौरव खन्ना शो के टॉप 2 प्रतिभागी थे। लाइव वोटिंग में गौरव ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की। फरहाना भट्ट शो में दूसरे नंबर पर रहींं।
‘बिग बॉस 19’ का सफर समाप्त हो गया है। इसी के साथ विनर का एलान भी हो चुका है। गौरव खन्ना इस सीजन के विजेता बने हैं। फरहाना भट्ट को मात देते हुए गौरव खन्ना ने शो की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। सलमान खान ने फिनाले में विजेता के तौर पर गौरव खन्ना के नाम का एलान किया।
