मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों माधवनगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को उखाड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब दो से ढाई बजे के बीच अंजाम दी गई। अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक चारपहिया वाहन और लोडर जैसी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले लोहे के औजारों से एटीएम को तोड़ा और फिर उसमें लगे स्टील हुक को लोडर से जोड़कर पूरी मशीन को उखाड़कर बाहर निकाल लिया।
एटीएम को वाहन में लादकर जबलपुर रोड की ओर महज 15 मिनट में फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची माधवनगर पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को वारदात से अवगत करवाते हुए हर थाने की पुलिस को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो बदमाशों ने पहले ATM काउंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे मारकर पूरी तरह धुंधला कर दिया था। 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर भाग निकले।
जांच टीमें गठित
सूत्रों के मुताबिक एटीएम पर हमले के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में करीब 10 लाख रुपये से अधिक राशि मौजूद थी। फिलहाल एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जिसमें साइबर सेल, एफएसएल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
एक दिन पहले भी हुई थी एटीएम लूट
बता दें बदमाशों ने जिस स्थान पर लूट की घटना को अंजाम दिया वहां से माधवनगर थाना महज कुछ ही दूरी पर है और इलाके में पुलिस का स्थायी चेकिंग पॉइंट भी मौजूद है। इसके बावजूद बदमाशों का 15 मिनट तक एटीएम उखाड़ते रहना, पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। खासकर तब जब एक दिन पहले ही जबलपुर में भी एटीएम लूट की घटनाएं सामने आ चुकी थी।
10 लाख रुपये होने का अनुमान
एटीएम को पूरा उखाड़कर ले जाने के कारण यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसमें कितनी नकदी थी। बैंक अधिकारियों का अनुमान है कि मशीन में करीब 10 लाख रुपये तक की राशि हो सकती है। वहीं इस घटना के बाद शहरवासियों और व्यापारियों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सिर्फ बदमाशों की गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।