कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी पर व्यक्त किया प्यार, शेयर किया इमोशनल नोट

स्वदेशी टाइम्स, एंटरटेनमेंट : कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका की शादी हो गई है। अब कार्तिक ने बहन के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म की जगह अपनी छोटी बहन कृतिका की शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कार्तिक ने शादी की हर रस्म में जमकर एंजॉय किया। हल्दी और संगीत में डांस करने से लेकर बहन को फूलों की चादर तले मंडप तक ले जाना, कार्तिक बहन की शादी में सबकुछ करते नजर आए। अब बहन की शादी हो जाने पर कार्तिक ने अपनी बहन कृतिका के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। कार्तिक ने शादी की कई तस्वीरें साझा करते हुए एक लंबा सा दिल छू लेने वाला नोट बहन के लिए लिखा है।

कार्तिक ने शेयर की शादी की तस्वीरें
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन की शादी की कई फोटोज साझा की हैं। इन फोटोज में शादी के अलग-अलग मूमेंट नजर आ रहे हैं। फोटोज में दूल्हा-दुल्हन के साथ कार्तिक और उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने एक लंबा सा नोट भी बहन के लिए लिखा है।

तुम्हें दुल्हन बनते देख ऐसा लगा जैसे एक पल में सब कुछ बदल गया
अपनी पोस्ट में बहन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं। आज उनमें से एक था। अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखना ऐसा लगा जैसे कई साल को एक पल में बदलते हुए देख रहा हूं। किकी मैंने तुम्हें हर जगह मेरे पीछे दौड़ने वाली उस छोटी बच्ची से, इस खूबसूरत दुल्हन में बदलते देखा है। जो आज इतनी खुशी और मजबूती से अपनी नई जिंदगी में कदम रख रही है। मुझे उस महिला पर गर्व है, जो तुम बन गई हो। तुम्हारे मूल्यों पर गर्व है। हर हंसी, लड़ाई, राज और यादों के लिए थैंक्यू जो हमने साझा किए हैं। आज जब तुम आगे बढ़ रही थी, तो मेरा दिल भी तुम्हारे साथ था।’

तुम्हें वो सबकुछ मिले जो तुम चाहती हो
आगे बहन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘तुम भले ही एक नया अध्याय शुरू कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी, हमारे परिवार की धड़कन रहोगी। मुझे इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है कि तुम्हें वो दुर्लभ, जीवन में एक बार मिलने वाला प्यार तेज जैसे प्योर और देखभाल करने वाले इंसान के साथ मिला। यह नया सफर तुम्हें वो सब कुछ दे, जो तुमने कभी सिर्फ सपने में देखा था।’

Kartik Aaryan Pens A Heartfelt Note For Sister Kritika On Her Wedding He Shares Photos From The Marriage

बहन की शादी में जमकर नाचे कार्तिक
बहन कृतिका की शादी से कार्तिक के कई वीडियो भी सामने आए जिनमें वो डांस करते नजर आए। एक वीडियो में कार्तिक हल्दी में ‘कजरा रे’ गाने पर डांस कर रहे हैं। जबकि एक वीडियो में वो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ पर संगीत में बहन के साथ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। कार्तिक का बहन को फूलों के सेज के तले स्टेज तक ले जाने वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी। अभी फिल्म के गाने सामने आए हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *