Jharkhand: 25 साल बाद भी आदिवासियों को नहीं मिला उनका हक- चंपई सोरेन का आरोप |
स्वदेशी टाइम्स, रांची: रांची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी आदिवासी समाज को उनका पूरा हक और सम्मान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासी पहचान की नींव हैं, लेकिन इन पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद आदिवासी समाज को उनका पूरा हक और सम्मान अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की पहचान की बुनियाद हैं, लेकिन इन तीनों पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। सोरेन ने दावा किया कि अब तक करीब 30 हजार एकड़ जमीन आदिवासियों से छीनी जा चुकी है, जिससे सामाजिक असंतुलन और आर्थिक असमानता गहराती जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास की आड़ में आदिवासी समुदाय को हाशिये पर धकेला जा रहा है, जबकि उनकी संस्कृति और परंपरा को सम्मान की आवश्यकता है।
