Chhattisgarh: ग्रामीणों की मुख्य मांगें, जानिए क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं बीएसपी खदान प्रभावित लोग

स्वदेशी टाइम्स, बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सैंकड़ों ग्रामीणों का बीएसपी के खिलाफ चक्काजाम 11वें दिन भी जारी है. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें खदानों में रोजगार दिया जाए. हालांकि बीएसपी प्रबंधन ने रोजाना हो रहे नुकसान के बाद 200 से अधिक ग्रामीणों पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें तीन ग्राम पंचायतोंं के सरपंच भी शामिल हैं. इसके बावजूद ग्रामीणोंं का प्रदर्शन जारी है.

दरअसल, 16 अक्टूबर को बीएसपी के अधिकृत महामाया माईनस, कलवर माईनस और धुलकी माईनस में रोजगार देने की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा खोला. उन्होंने महामाया स्कूल क्रमांक 2 के पास चक्काजाम कर दिया. इससे महामाया माईनस तक ट्रक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे करोड़ो का नुकसान हो रहा है. वहीं बीएसपी के अधिकारी लगातार ग्रामीणों के पास पहुंचकर प्रसासन की मदद से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

 

ग्रामीणों का कहना है कि वह खनन प्रभावित क्षेत्र में आते है, जिससे माईनस से आने वाले लाल पानी उनकी फसलों को चौपट कर देता है. लेकिन बीएसपी प्रबंधन इस पर कोई भी सुध नही लेता. ऐसे वह रोजगार की मांग कर रहे हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *