Chhattisgarh: घर के आंगन में मिले खून से लथपथ शव: पति-पत्नी की हत्या से इलाके में दहशत
स्वदेशी टाइम्स, रायगढ़: रायगढ़ जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीती रात अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के खून से लथपथ शव मिले। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। आज सुबह घर के आंगन में दोनों की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
