Politics: ‘वोट चोरी की अपील नहीं चलेगी’ — राहुल पर फडणवीस का हमला

स्वदेशी टाइम्स, मुंबई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की युवाओं से ‘वोट चोरी रोकने’ की अपील पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी खाली नारों में नहीं, काम में विश्वास रखती है। जेन जी को न तो प्रदर्शन का वक्त है, न ही राहुल गांधी की बातों में कोई रुचि।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों और युवाओं से इसे रोकने की अपील पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की देश के युवाओं, खासकर जेन जी से की गई ‘वोट चोरी रोकने’ की अपील का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को राहुल गांधी में कोई दिलचस्पी नहीं है। वो अब अलग सोचते हैं। उनके पास प्रदर्शन के लिए समय नहीं है न ही उन्हें खोखले नारों पर भरोसा है।

एक मीडिया कार्यक्रम में बातचीत के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी की अपील जेन जी पर असर नहीं डालेगी। जो नेपाल से प्यार करता है, वह वहीं रह सकता है। राहुल गांधी अब जनता को सरकार गिराने के लिए तैयार नहीं कर सकते, इसलिए जेन जी को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह चाल अब नहीं चलेगी।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया था आरोप 
बता दें कि सीएम फडणवीस का ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के कालाबुरगी जिले की आलंद विधानसभा सीट में वोटरों की लिस्ट से हजारों नाम बिना वजह हटाए गए हैं। इस मुद्दे की जांच कर रही कर्नाटक की सीआईडी को चुनाव आयोग सहयोग नहीं कर रहा।

राहुल ने की थी युवाओं से अपील
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जांच में जरूरी जानकारी नहीं दे रहा और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ को बचाने का आरोप लगाया। इसके बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि देश का युवा, छात्र और जेन जी ही संविधान बचाएगा, लोकतंत्र बचाएगा और वोट चोरी रोकेगा।

राहुल ने दी आंदोलन की चेतावनी
गौरतलब है कि राहुल गांधी का दावा है कि फरवरी 2023 से कर्नाटक सीआईडी इस केस की जांच कर रही है और मार्च में उन्होंने चुनाव आयोग को जरूरी दस्तावेज देने की चिट्ठी भी भेजी। लेकिन चुनाव आयोग ने जो दस्तावेज भेजे, वे अधूरे थे, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी। राहुल ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में जानकारी नहीं मिली, तो वे आंदोलन करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *