प्रधानमंत्री ने कहा: GST से बढ़ी आमजन की बचत, अब मेड इन इंडिया को अपनाएं

FILE PHOTO- PRIME MINISTER NARENDRA MODI
स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्री शुरू होने से एक दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कल से लागू होने वाले वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधार को लेकर कई अहम बाते की। पीएम मोदी ने इसे उत्सव बताते हुए स्वदेशी अपनाने की बात पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। जो देश के लोगों की जरूरत है, जो हम देश में बना सकते हैं, वो हमे देश में ही बनाना चाहिए।