राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक कार रिंग रोड से अनियंत्रित होकर करीब 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में जा गिरी। कार में सवार दो परिवार हरिद्वार से लौट रहे थे।
रविवार दोपहर हादसे की जानकारी तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने अंडरपास में पानी में डूबी हुई कार देखी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि पूरे इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार से लौट रहे थे परिवार के सदस्य
SHO सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मृतकों में वाटिका सांगानेर निवासी टैक्सी चालक रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और 14 महीने का बेटा रुद्र शामिल हैं। साथ ही उनके साढू, केकड़ी (अजमेर) निवासी कालूराम, पत्नी सीमा, बेटा रोहित, और 3 साल का पोता गजराज भी इस हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, ये सभी हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया।
देर रात हुआ हादसा, दोपहर में चला पता
हादसा शनिवार देर रात हुआ, लेकिन इसका पता रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे तब चला, जब स्थानीय लोगों ने अंडरपास में उलटी पड़ी एक क्षतिग्रस्त कार देखी। पानी में डूबी कार को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के अंदर 7 शव देखकर पुलिस भी चौंक गई।
खराब रोशनी और अंडरपास में पानी बन रहा मौत का जाल
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रिंग रोड पर तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हुई। टक्कर के बाद कार सीधे नीचे अंडरपास में जा गिरी, जो कि बारिश के कारण पानी से भरा हुआ था। अंधेरे और पानी के चलते लोगों को रातभर हादसे का पता ही नहीं चला।
शवों को MGH की मोर्चरी में रखवाया गया
सभी शवों को निकालकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल (MGH) की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।