LPG लीकेज से लगी आग ने मचाई तबाही, संपत्ति को भारी नुकसान

स्वदेशी टाइम्स, नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देथल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एलपीजी गैस लीकेज होने की वजह से एक मकान में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप लेते हुए पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया। इस आगजनी में मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी लोग घर से बाहर आ गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना पर पहले एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि तुरंत दूसरी गाड़ी भी बुलानी पड़ी। दोनों फायर ब्रिगेड दलों ने करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि घर में रखे 10 क्विंटल से अधिक खरबूजे के बीज, सोयाबीन उपज और गेहूं भी जलकर नष्ट हो गए। मकान मालिक के अनुसार घटना में करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।