किसानों की अनदेखी कर रही भाजपा, मुआवजा देने में कर रही देरी: हुड्डा

स्वदेशी टाइम्स, रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशान साधा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पोर्टल का झंझट खत्म करके स्पेशल गिरदावरी करवाए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश सरकार पोर्टल का झंझट खत्म करके स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। लगातार दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को महम खंड के नौ तो कलानौर खंड के पांच गांवों में खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। साथ में महम विधायक बलराम दांगी, रोहतक शहर विधायक बीबी बतरा व कलानौर विधायक शकुंतला खटक भी मौजूद रहे।