तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का असित मोदी पर आरोप, कहा- ‘किस करना चाहते थे शो के प्रोड्यूसर’
स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी का विवादों से गहरा नाता है। उन पर शो के कई कलाकारों ने अलग-अलग इल्जाम लगाए हैं। शो की पूर्व कलाकार जेनिफर मिस्त्री ने असित पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बताया जाता है कि जेनिफर ने उन पर केस भी दर्ज कराया था। हाल में उन्होंने एक बार फिर असित मोदी को लेकर कई खुलासे किए हैं।
जेनिफर ने असित मोदी पर लगाए इल्जाम
पिंकविला के साथ बातचीत में शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रह चुकी जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि असित मोदी उन्हें किस करना चाहते थे। जेनिफर ने बताया ‘स्विट्जरलैंड वीजा से जुड़ी बात को लेकर मैं रोने लगी। फोन पर असित मोदी ने मुझसे कहा कि तुम रो क्यूं रो रही हो। अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें गले लगा लेता।’
जेनिफर ने बातचीत में बताया ‘ट्रिप के दौरान असित मोदी ने मेरे पास आकर कहा कि तुम्हारे होंठ बहुत अच्छे हैं। मन कर रहा है कि तुम्हें पकड़ कर किस कर लूं।’ जेनिफर का कहना कि उन्होंने इस बारे में शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को बताई थी लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा था।
