सिनेमा का तूफ़ान, 1930 करोड़ की फिल्म ने 5 दिन में पार किए 2000 करोड़, भारत में भी मचा धमाल

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; जेम्स गन निर्देशित और डेविड कोरेन्सवेट की सुपरमैन (2025) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 11 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह सुपरहीरो फिल्म डीसी स्टूडियोज के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले पांच दिन में दुनियाभर में 233 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) की कमाई की है. आइए एक नजर डालते हैं सुपरहीरो के इस सुपरहिट प्रदर्शन पर और जानते हैं कि दुनियाभर में इसने कितना कलेक्शन किया है…
सुपरमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, भारत में भी बल्ले-बल्ले
भारत में सुपरमैन ने पांच दिन में 31.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.50 करोड़ रुपये और रविवार को 9.25 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन (सोमवार) 2.60 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार को फिर से उछाल के साथ फिल्म ने अनुमानित तीन करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में कुल नेट कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
सुपरमैन डे 5 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, सुपरमैन ने दुनियाभर में कुल मिलाकर 233 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है. यह परफॉर्मेंस 2013 की मैन ऑफ स्टील से बेहतर है और डीसी फिल्मों में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है.
सुपरमैन से कटा ये सीन
जेम्स गन की सुपरमैन को यू ए 13 प्लस रेटिंग मिली है. जबकि फिल्म से 33 सेकंड के सुपरमैन और लोइस लेन के किस सीन को हटा दिया है. इस पर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला. एक्स और इंस्टाग्राम यूजर्स ने सीबीएफसी के डबल स्टैंडर्ड पर अपना रिएक्शन दिया है.