कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर 12 राउंड फायरिंग, सामने आया इस हमले का मास्टरमाइंड

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा के सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) में अपना नया रेस्टोरेंट ‘KAP’S CAFE’ शुरू किया था. लेकिन ओपनिंग के कुछ ही दिन बाद इस कैफे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार रात रेस्टोरेंट के बाहर अचानक फायरिंग हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.जैसे ही गोलीबारी की खबर सामने आई, लोकल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस घटना को गंभीर सुरक्षा खतरे के तौर पर देख रही है और हमले के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.
बब्बर खालसा के आतंकी ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कथित आतंकी और एनआईए की वांछित लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने ली है. उसने दावा किया है कि ये हमला कपिल शर्मा की कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में किया गया. हालांकि, अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है और कपिल की ओर से ऐसी किसी टिप्पणी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कुछ दिन पहले ही कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने ‘KAP’S CAFE’ की सॉफ्ट लॉन्चिंग की थी. सोशल मीडिया पर दोनों ने कैफे की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया था. यह रेस्टोरेंट कनाडा में भारतीय समुदाय के बीच जल्द ही काफी पॉपुलर हो गया था. वीकेंड पर यहां अच्छा खासा क्राउड देखा जा रहा था.
कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी कपिल को कैफे की ओपनिंग पर बधाई दी थी और लिखा था, “क्या बात है!” लेकिन अब इस फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. कपिल शर्मा की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सच सामने आएगा. फैंस भी कपिल की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हैं और जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट कॉमेडियन ठीक है.