बरेली: रामगंगा में डूबकर मौत, डैम के पास पानी में तैरते मिले 2 किशोरों के शव

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, बरेली:उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सुभाषनगर मोहल्ले में 3 दिन से लापता 2 किशोरों के शव रामगंगा नदी के डैम के पास पानी में तैरते हुए मिले। दोनों किशोर गुरुवार से लापता थे और परिजनों ने सुभाषनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुभाषनगर में रामऔतार हलवाई पास गली में रहने वाली ममता ने अपने 17 वर्षीय भांजे विनीत और पड़ोस में सुशीला बिल्डिंग के पास रहने वाले संजय सिंह के 15 वर्षीय बेटे सत्यम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

2 किशोरों की रामगंगा में डूबकर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों रामगंगा नदी की ओर गए थे और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस से मदद ली गई। शनिवार अपराहन रामगंगा चौकी इंचार्ज विनय बहादुर को सूचना मिली कि रामगंगा नदी डैम के पास 2 शव तैर रहे हैं। इंस्पेक्टर सुभाषनगर धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। जिससे विनीत और सत्यम की पहचान हुई। दोनों किशोरों के सिर्फ अंडरवियर पहने होने के कारण पुलिस को आशंका है कि वे नहाने के दौरान डूब गए। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस जांच कर रही है।

नदी में नहाने गए थे दोनों किशोर
पुलिस ने बताया कि विनीत और सत्यम के शव कई घंटों तक पानी में रहने की वजह से फूल गए थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था। सत्यम के हाथ पर ‘मां’ शब्द का टैटू था, जिससे उसकी पहचान हुई। विनीत के बाएं हाथ के अंगूठे का नाखून कटा हुआ था, जिससे उसे पहचाना गया। पुलिस जांच में सामने आया कि गुमशुदगी की रिपोटर् दर्ज होने के बाद पता चला कि दोनों एक सब्जी विक्रेता से स्वीमिंग पूल की जानकारी मांग रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि वे नहाने के लिए रामगंगा गए और वहां डूब गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *