35 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही सलमान खान-भाग्यश्री की जोड़ी, Maine Pyar Kiya इसी महीने दोबारा होगी रिलीज

swadesitimes, नई दिल्ली: सलमान खान और भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मैंने प्यार किया’ को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। यह बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म थी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस मूवी ने न सिर्फ 1989 में नोट छापे, बल्कि 80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थी फिल्म
प्रेम के रोल में सलमान और सुमन की भूमिका में भाग्यश्री की अदाकारी ने लोगों का मन मोह लिया। यह फिल्म सलमान खान के करियर को ऊंचाई तक ले जाने की पहली सीढ़ी साबित हुई। वहीं, इस साल फिल्म को रिलीज हुए 35 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास एलान किया है।