नीट यूजी 2024 रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, टॉप-17 की लिस्ट में सबसे ज्यादा कैंडिडेट राजस्थान से

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली :  नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। जिस भी कैंडिडेट ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था वो अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।

वैसे बात करें रिजल्ट की तो महज पांच अंकों के बदलाव ने कई छात्रों को खुश कर दिया है। वहीं, कई को निराशा भी हाथ लगी है। दरअसल, मेडिकल स्कूल में दाखिले के लिए नीट-यूजी में ऐसे उम्मीदवार हैं, जो 8,000 रैंक ऊपर या नीचे चले गए हैं। इसमें 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किए जाने पर यह संख्या 61 थी।

टॉप 10 राज्यों के कितने टॉपर्स?

राज्य टॉपर्स
राजस्थान 4
महाराष्ट्र 3
यूपी, दिल्ली 2
केरल 1
चंडीगढ़ 1
तमिलनाडु 1
बिहार 1
पंजाब 1
पश्चिम बंगाल 1

 

टॉप 5 क्वालीफायर्स

राज्य रैंक
यूपी 1,65, 015
महाराष्ट्र 1,42,829
राजस्थान 1,21,166
कर्नाटक 88,887
केरल 86,713

 

720 अंक प्राप्त करने वाले 17 टॉपर्स

720 के परफेक्ट स्कोर के साथ 17 टॉपर्स शामिल है, जिसमें सबसे आगे दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद का नाम हैं। उसके बाद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से यूपी के आयुष नौगरैया हैं। इसके अलावा दिल्ली के एक और उम्मीदवार ने 720 स्कोर किया है। वहीं,  राजस्थान से चार टॉपर है।

अन्य परीक्षार्थियों को भी राहत की सांस मिली, जिनके रैंक में मामूली अंतर था। टॉपर्स की संख्या में कमी के साथ-साथ क्वालीफाइंग कटऑफ और योग्य उम्मीदवारों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को संशोधित नतीजे घोषित किए गए।

चार लड़कियों ने भी प्राप्त किए 720 अंक

17 कैंडिडेट ऐसे थे जिन्होंने 720 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा छह ऐसे थे जिन्होंने 716 अंक प्राप्त किए और 77 ऐसे थे जिन्होंने 715 अंक प्राप्त किए। इसमें चार लड़कियों ने 720 अंक प्राप्त किए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *