डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, फिर बातों-बातों में लाठी-डंडों के साथ चले चाकू; जानें पूरा मामला
स्वदेशीटाइम्स, घरौंडा (करनाल): मधुबन थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर कलां में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर एक 34 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। लाठी-डंडों से हाथ पैर तोड़ने के साथ उस पर चाकू से वार किए गए। हत्या करने के बाद शव को कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया गया। जानकारी होने पर युवक के स्वजन मौके पर पहुंचे।
जहां उसका शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस गांव निवासी एक युवक पर हत्या का केस दर्ज किया है। सुरेश सैनी के बेटे की शनिवार देर रात तक परिवार व उसके रिश्तेदार डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी 34 वर्षीय रामपाल भी पहुंच गया।
मां के बाद पिता का भी सिर से साया
रामपाल के चाचा जयपाल ने बताया कि रामपाल पानीपत स्थित एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी भी वहीं काम करती थी। बीमारी के चलते एक वर्ष पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। रामपाल के पास दो बच्चे हैं। जिनके सिर से मां के बाद पिता का भी साया उठ गया।
एक युवक के खिलाफ किया हत्या का केस दर्ज
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव अमृतपुर कलां में एक युवक की पीटकर हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया है।