दूसरी शादी से खफा बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, लाठी-डंडों से पीट-पीट कर पिता की ले ली जान

स्वदेशीटाइम्स, बरवाला (हिसार): बालक गांव निवासी कृष्ण (50) की उसके ही बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहली पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई। इसके बाद उसने शनिवार को दूसरी शादी की है। उसकी पहली पत्नी का बेटा पिता की दूसरी शादी से खफा था। बरवाला थाना पुलिस ने मृतक कृष्ण के भाई पवन के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पहली पत्नी की सात साल पहले हो चुकी मौत
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। बालक गांव निवासी पवन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई 50 वर्षीय कृष्ण की पत्नी सावित्री की सात साल पहले मौत हो गई थी। सावित्री सरकारी स्कूल में चपरासी लगी हुई थी। अब कृष्ण को उसकी पत्नी की सरकारी पेंशन मिल रही थी। कृष्ण के तीन बच्चे थे।
दूसरी से किया था लव मैरिज
सबसे बड़ी बेटी सीमा, विक्की, वकील था। उसकी बेटी सीमा व लड़के वकील का देहांत हो गया था। कृष्ण का बड़ा बेटा विक्की शादीशुदा है और अपने पिता कृष्ण से अलग रहता है। शनिवार को कृष्ण पंजाब की गांधी नगर फिरोजपुर निवासी मनप्रीत कौर के साथ लव मैरिज कर उसको अपने घर लाया था।
पिता की दूसरी शादी के बारे में सुन बेटा नाराज
पिता की दूसरी शादी के बारे में उसके बेटे विक्की को पता चला तो घर में कलह हो गई थी। पवन ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कृष्ण घर का सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर जा रहा था। रास्ते में गली में बेटा विक्की व गांव के ही बिट्टू ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया।
पिता की हत्या कर आरोपी बेटा फरार
वे हमला करते हुए कह रहे थे कि बता तूने दूसरी शादी क्यों की। शोर सुनकर मौके पर आस-पड़ोस के काफी लोग आ गये। इसके बाद हमलावार बिट्टू व विक्की मौके से फरार हो गए। सिर में लगी चोटों के कारण कृष्ण की मौके पर मौत हो गई।
दोनों आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मृतक के भाई के बयान पर दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। महेंद्र सिंह, प्रभारी थाना बरवाला।