Haryana: बीच सड़क युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुरानी रंजिश बनी जानलेवा

स्वदेशी टाइम्स, पानीपत: पानीपत में एक युवक की बीच रास्ते में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।  मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

थाना तहसील कैंप क्षेत्र की दीनानाथ कॉलोनी में बीच रास्ते एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। तीन-चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दीनानाथ कॉलोनी के हवा सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा अंकित उम्र 24 साल रविवार को गांव से दीनानाथ कॉलोनी में आया था। उसने करीब नौ बजे अपनी मां से 10 रुपये लिए और दुकान पर जाने लगा। जैसे ही वह घर से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचा तो कॉलोनी के ही तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने गंडासी से उस पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया।

शोर सुनकर भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के पिता हवा सिंह ने बताया कि अंकित का पहले भी दो बार आरोपियों के साथ झगड़ा हो चुका था। दो माह पहले आरोपियों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिस कारण उन्होंने अपना मकान भी बेच दिया था। अंकित गांव में रहने लगा था। कुछ दिन में ही उन्हें भी मकान खाली करना था। उन्होंने बताया कि अंकित का जनवरी में विवाह हुआ था उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *