UK Board Result 2025: हिंदी विषय के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि हुई कम, 10वीं में 3582,12वीं में 2849 परीक्षार्थी हुए फेल

स्वदेशी टाइम्स, Uttarakhand Board Result 2025: इंटरमीडिएट में 103842 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 100943 पास हुए और 2899 परीक्षार्थी फेल हो गए।
हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को भारी पड़ गया। इस वर्ष हाईस्कूल-इंटर में कुल 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में फेल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 2387 छात्र और 1195 छात्राएं, इंटरमीडिएट के 1924 छात्र और 925 छात्राएं शामिल हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदी विषय के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि कम हो गई है। विषय को छात्र-छात्राएं गंभीरता से नहीं लेते हैं। हिंदी में 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। इस विषय में ग्रेस भी नहीं मिलता है। इस साल हाईस्कूल में हिंदी विषय में 111088 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें 107506 छात्र पास हुए जबकि 3582 छात्र फेल हो गए।