Crime: कैब चालक की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस और परिवार के दावों के बीच फंसी मौत की गुत्थी
स्वदेशी टाइम्स, दक्षिण दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में मंगलवार रात को कैब चालक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान भरत सचदेवा के रूप में हुई है।
घरवालों ने किया ये दावा
भरत के घरवालों का आरोप है कि मृतक को उसके दोस्त ने अपने घर बुलाकर हत्या को अंजाम दिया है। परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस आयुक्त अंकित चौहान का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। जबकि परिवार का आरोप है कि दोस्त ने गोली मारकर हत्या की।
पुलिस का कहना है कि भरत की कुछ समय पहले नौकरी छूट गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
