राजस्थान हाईकोर्ट को बम की धमकी, ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट
स्वदेशी टाइम्स, जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईमेल के जरिए कोर्ट में बम की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे परिसर को खाली कराया और जांच शुरू की। पूरी तलाशी के बाद कार्रवाई पुन: शुरू होने की संभावना है।
जयपुर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्थान हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अदालत का नियमित कामकाज शुरू होते ही प्रशासन की नजर इस धमकी भरे ईमेल पर पड़ी, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। हाईकोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया और सभी वकीलों, वादकारियों और कर्मचारियों को बाहर सड़क पर भेज दिया गया। धमकी मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पुलिस की कई टीमें हाईकोर्ट पहुंच गईं। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कैंपस को कई जोनों में विभाजित कर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया, ताकि किसी संदिग्ध वस्तु की जल्द से जल्द पहचान की जा सके।
अदालत में अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते सभी कोर्ट रूम्स में चल रही सुनवाई तत्काल रोक दी गई। सुबह से मौजूद बड़ी संख्या में वादी-प्रतिवादी और वकीलों को सुरक्षा घेरा बनाकर बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हाईकोर्ट के बाहर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
