खरसाली गांव में भयावह आग: दुकानों का सारा सामान जलकर राख
स्वदेशी टाइम्स, बड़कोट (उत्तरकाशी): शहर में देर रात अचानक चार घरों व दुकानों में आग लग गई। आग से प्रभावित परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है।
यमुनोत्री धाम से लगे मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में देर रात अचानक आग लगने से चार परिवारों की दुकान, कारपेंटर की मशीन समेत रसोईघर, अन्न भंडार कोठार, स्कूटी जलकर राख हो गई।
