दर्दनाक हादसा: दो साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
स्वदेशी टाइम्स, इटावा : जिले में शॉर्ट सर्किट की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। जहां 2 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। बिस्तर पर लेटी बच्ची जिंदा झुलस गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
नेत्रहीन बच्ची की जिंदा जलकर मौत
यह पूरा मामला जिले के बकेवर थाना का है। जहां भवानीपुरा गांव सुबह के तकरीनबन 8 बजे के आस-पास एक घर में अचानक शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखत आग ने विकराल रूप में ले लिया और बिस्तर पर लेटी दो साल की नेत्रहीन बच्ची शान्या जिंदा झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त उसके माता और पिता दोनों उसके पास नहीं थे। पिता आदित्य कुमार बाबरपुर औरया के गैंस एजेंसी में काम करने गए थे। मासूम की मां अंशू घर पर ही थी लेकिन उस वक्त वो छत पर उपले बना रही थी। इसी दौरान कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जब तक वो कुछ कर पाते कि उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और मासूम जिंदा जल गई।
