अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल: नाराज पति-पत्नी ने आग लगाकर की ख़ुदकुशी की कोशिश |
स्वदेशी टाइम्स, खातेगांव : मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल मच गया। नाराज पति-पत्नी को खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार को हटा दिया है।
दरअसल, सतवास में प्रशासन की टीम अतिक्रमण कार्यवाही करने पहुंची थी। तभी विरोध कर रहे पति-पत्नी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है।
तहसीलदार ने बताया कि हम SDM के आदेश के पर गए थे। टीम पर लोगों ने हमला किया था और नाराज पति-पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए देवास कलेक्टर ने तहसीलदार अरविंद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। फिलहाल सतवास में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
