सड़क हादसा: पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल |

स्वदेशी टाइम्स, टिहरी: उत्तराखंड में टिहरी जनपद के ब्यासी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से आए पर्यटकों का वाहन रविवार-सोमवार मध्य रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण पांच लोग घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घायल अवस्था में निकाल कर नजदीकी अस्पताल भेजा है। एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने सोमवार सुबह बताया कि पुलिस चौकी ब्यासी से आज मध्य रात्रि समय 01:22 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुल्लर के समीप एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की ब्यासी पोस्ट से एक टीम उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक बचाव के उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए गयी। टीम को दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या डीएल 2 सीबीएफ 4668 सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ मिला, जिसमें कुल 05 व्यक्ति सवार थे।

अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बचाव टीम द्वारा त्वरित और समन्वित बचाव अभियान चला कर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। यदुवंशी ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी सोहिल (32), गाजियाबाद निवासी रोहित गुप्ता (28) , आशीष पाल (28) , साहिबाबाद निवासी विकास कुमार (26) और भास्कर कुमार (27) के रूप में हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *