स्टेडियम से जल्दी जाने पर भड़के मेसी के फैंस, कुर्सियां और बोतलें फेंकीं
स्वदेशी टाइम्स, कोलकाता : गुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक प्रशंसक का कहना है, ‘बेहद निराशाजनक घटना। वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे। हम कुछ भी नहीं देख पाए।’
लियोनल मेसी G.O.A.T दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं। आज वह कोलकाता पहुंचे और सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। लैप ऑफ ऑनर के बाद वह स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं। इसका वीडियो सामने आया है। मेसी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। सबसे बड़ी बात कि उन्होंने टिकट के लिए भारी कीमत भी चुकाई थी। ऐसे में उनके जल्दी स्टेडियम से जाने से फैंस भड़क गए।
मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। अब वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। मेसी को हैदराबाद में एक एग्जीबिशन मैच में भी हिस्सा लेना है। हालांकि, इस पूरे हंगामा से प्रशासन और आयोजकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। महंगे टिकट के बावजूद फैंस मेसी को 10 मिनट देख पाए, जबकि उनका कार्यक्रम डेढ़ बजे से शुरू होना था।
फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की। टेंट भी गिराए। हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में जमा हुए थे। मेसी के साथ उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। तीनों अब हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
