मतदाता फॉर्म भरने वालों के लिए नई चुनौतियाँ, लाखों को भेजा जाएगा नोटिस
स्वदेशी टाइम्स, आगरा : उत्तर प्रदेश में एसआईर प्रकिया 11 दिसंबर को बंद हो जाएगी। ऐसे में एसआईआर फाॅर्म भरने वाले उन मतदाताओं की मुश्किल बढ़ सकती है, जिनका 2003 की सूची से मिलान (मैपिंग) नहीं हो रहा है। इन मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया बृहस्पतिवार को बंद हो जाएगी। एक दिन शेष है। इधर, 9.24 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनका 2003 की सूची से मिलान (मैपिंग) नहीं हो सका है। इसके अलावा 6.78 लाख मतदाता मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट और अनुपस्थित मिले हैं। इनके नाम मतदाता सूची से कटेंगे।
