UP: टोल पर भाजपा विधायक को रोका, बुलाई पुलिस, महिला कर्मी को नौकरी से निकाला

स्वदेशी टाइम्स, फरीदपुर (बरेली): बरेली में फरीदपुर टोल प्लाजा पर महिला कर्मी ने भाजपा विधायक की गाड़ी को रोक लिया, जिससे विधायक नाराज हो गए। उन्होंने पुलिस बुला ली। बाद में टोल मैनेजर ने माफी मांगी। महिला कर्मी को नौकरी से निकाल दिया।

बरेली में फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने रोक दिया, जिससे विधायक परेशान हो गए। इसके बाद उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस के आने के बाद टोल मैनेजर सहित अन्य लोगों ने गलती मांगते हुए माफी मांगी। टोल बूथ पर बैठी महिला कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया।

विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे अपनी विधानसभा का पास लगी हुई कार से फरीदपुर आ रहे थे। टोल बूथ पर बैठी कर्मी ने उन्हें निकालने के लिए उनसे पूछताछ की। टोल बूथ खोलने के लिए आना-कानी करने लगी। उन्होंने अपना परिचय दिया तब भी उसने काफी देर बाद टोल बूथ खोला। इस पर वह नाराज हो गए। उन्होंने अपनी गाड़ी वापस कराकर टोल ऑफिस के बाहर जाकर खड़े हो गए। पुलिस के आने के बाद कर्मियों ने माफी मांगी।
अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी
विधायक ने कहा कि टोल क्षेत्र में सड़क पर टोलकर्मियों ने दुकानदारों से मिलीभगत कर दुकान लगवा रखी है। इससे आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं। यही नहीं दुकानदार सड़क पर ही कुर्सी में डालकर ग्राहकों को बैठाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां करीब छह माह पूर्व एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना टेंपो वाले के साथ हुई, जिसे दुकान पर बैठे लोगों ने बेरहमी से पीटा। तीसरी घटना करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी, जिसमें यहां पर चल रही चाय की दुकान में राहगीर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर टोल प्रबंधन की शासन में शिकायत करेंगे।

दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया
टोल मैनेजर पवन ने बताया कि विधायक की गाड़ी निकल रही थी। टोल बूथ पर तैनात लड़की ने गाड़ी निकालने में काफी देर कर दी। यहां तैनात लड़की को टोल से हटा दिया गया है। अवैध तरीके से यहां लगाए गए दुकान संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *