100 करोड़ बयान पर सियासी संग्राम: डीके ने नवजोत कौर पर जुबानी वार किया
स्वदेशी टाइम्स, बंगलूरू : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के ‘500 करोड़ देकर मुख्यमंत्री बनते हैं’ वाले बयान पर उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। नवजोत कौर ने कहा था कि जिनके पास 500 करोड़ रुपये देने के लिए होते हैं वही मुख्यमंत्री बनते हैं, जिसके बाद बीजेपी और आप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू पर पलटवार किया है। शिवकुमार ने ‘मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाली टिप्पणी को लेकर उन्हें ‘मानसिक अस्पताल’ में भर्ती होने की सलाह दी।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह की पत्नी ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा किया कि जो कोई पांच सौ करोड़ा का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है। उनके इस बयान पर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया।
नवजोत कौर ने रविवार शाम एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को ऐसे तोड़-मरोड़ दिया गया। हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी अन्य पार्टी से सीएम का चेहरा बन सकते हैं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए पैसे देने के लिए कुछ नहीं है।
