MP: धीरेंद्र शास्त्री विवाद, पुतला दहन के बाद हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्वदेशी टाइम्स, दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां इन दिनों ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाल रहे हैं। वहीं इस बीच दतिया में भीम आर्मी ने विरोध करते हुए उनका पुतला जला दिया। जिसे लेकर करणी सेना और हिंदू संगठन में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

दरअसल, भीम आर्मी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला जलाने वाले थे। इंदरगढ़ में पुतला दहन के लिए सभी इकट्ठे हुए। लेकिन तभी मौके पर हिंदू संगठन और करणी सेना के लोग पहुंच गए। उन्होंने इसका विरोध जताया।

भीम आर्मी ने तय जगह से पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला जला दिया। इस दौरान दोनों संगठन के लोगों ने एक दूसरे से गाली-गलौज की और एक दूसरे पर पत्थर फेंके। भीड़ को नियंत्रित करने और दोनों पक्षों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *