MP: पटना आगमन पर मोहन यादव का संदेश, प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से बिहार बदल रहा है

स्वदेशी टाइम्स, Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों की एंट्री हो चुकी है। आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिनों के बिहार दौरे पर हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। वहीं, इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज पटना पहुंचे हैं।

‘PM के आशीर्वाद से बिहार में बना विकास का कीर्तिमान’

पटना पहुंचते ही सीएम मोहन यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि, वे यहां पर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के नॉमिनेशन में शामिल होने आए हैं। उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार बिहार के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से विकास की कृतिमान बने हैं, यह सब दिखता है। बिहार में क्या क्या बदलाव हुआ? जनता भी देख रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बिहार की इमारतें बता रही हैं कि बिहार का नक्शा बदल गया है। बिहार की जनता भी साथ दे रही है और जनता इस बार फिर से एनडीए का ही साथ देगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *