दोनों किडनी फेल… प्रेमानंद चला जाएगा: महाराज जी के शब्दों से भावुक हुए एल्विश यादव

स्वदेशी टाइम्स, मथुरा: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज से बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने मुलाकात की। इस दौरान एल्विश ने संत का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए दिन में 10,000 बार दिव्य नाम ‘राधा’ का जाप करने का वचन दिया।
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संत के हाल के बारे में जानकारी ली। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें संत ने उनसे कहा कि दोनों किडनी फेल हैं। प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम हमेशा रहेगा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।