MP: शहडोल में नशे का जाल, भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, तस्कर सलाखों के पीछे

स्वदेशी टाइम्स, शहडोल: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की किडनी फेल होने और मौत के मामलों के बाद राज्य भर में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में शहडोल जिले की देवलोंद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली थी तस्करी की सूचना

शहडोल जिले की देवलौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर एक इको कार  वाहन में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा के पास पुलिस ने करौंदिया तिराहा के पास दबिश देकर वैन MP-18-ZB-8608 को रोका। जिसकी तलाशी में 180 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप, 36, 270 कैश और वाहन सहित कुल 4 लाख 36 हजार का माल जब्त किया।

देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता था सरगना

पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वाले दीपक लखेरा, राजेन्द्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दीपक लखेरा ने पुलिस को बताया कि वह देवेन्द्रनगर (पन्ना) स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता था और उसे ब्यौहारी औरआसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। राजेन्द्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार सप्लाई नेटवर्क में सहयोगी के रूप में सक्रिय थे। यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिसे देवलोंद पुलिस ने सटीक जानकारी और त्वरित कार्रवाई से धर दबोचा।

नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस का सख्त संदेश

देवलोंद पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार पर सीधा प्रहार मानी जा रही है। यह कदम उन तस्करों के लिए चेतावनी है जो युवाओं और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। शहडोल पुलिस का संदेश साफ है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

वही इस मामले शहडोल एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इको वाहन में अवैध रूप से कफ सिरप ले जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कफ सिरप जप्त कर तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *