Uttarakhand: पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को किया सफेद, मैदानों में बारिश से ठंडक का अनुभव

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून: आज उत्तराखंड के आठ जिलों में तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। वहीं, दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई।
उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज पहाड़ से मैदान तक मौसम बदला। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। वहीं, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
बता दें कि उत्तराखंड के आठ जिलों में आज तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। जबकि चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।