सिरप मामला: डॉक्टर प्रवीण गिरफ्तार, IMA का आरोप — उन्हें बलि का बकरा बनाया गया

स्वदेशी टाइम्स, छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सिरप कांड के बाद बवाल मच गया। शनिवार को परासिया थाने में डॉक्टर प्रवीण सोनी और श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डॉ प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस कार्रवाई का विरोध जताया है।
IMA छिंदवाड़ा ने कहा कि गलती दवाई बनाने वाली कंपनी की है, इसमें डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलती नहीं है। आईएमए के पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण नाहर ने कहा कि दवाई की सीसी में कहीं पर भी प्रतिबंध केमिकल नहीं लिखा हुआ है। अब यदि दवाई की बोतल के अंदर कोई प्रतिबंधित पदार्थ निकलता है तो यह डॉक्टर को कैसे पता चलेगा। आईएमए की मांग है कि ड्रग कंपनी और ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए डॉक्टर के खिलाफ नहीं होना चाहिए।
IMA ने की ये मांग
- डॉक्टर प्रवीण सोनी को दोषमुक्त किया जाए।
- संबंधित दोषियों (दवा कंपनी) पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।