Haryana: पेमेंट लेने आए व्यापारी को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत
स्वदेशी टाइम्स, नारनौल (हरियाणा) : गांव भालोजी निवासी रामहेत 51 की कोटपुतली में कपडे़ की हॉलसेल की दुकान है। इसी के चलते नांगल चौधरी व आसपास के क्षेत्र के व्यापारी भी रामहेत से कपड़ा खरीदते थे। काफी समय से कपड़े की पेमेंट नहीं आने के चलते वह सोमवार को अपनी बाइक से नांगल चौधरी आए थे।
नारनौल में जयपुर रोड पर सोमवार रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
