Haryana: हॉस्टल के कमरे से सामान लेने जा रही बोलकर वापस नहीं आई, फंदे पर लटक गई

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, सोनीपत (हरियाणा): सहेलियां उसका इंतजार करती रही लेकिन जब वापस नहीं आई तो कमरे पर गई। जहां उसे फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगा लिया। मृतक छात्रा की पहचान जींद के गांव छातर की रहने वाली करीब 19 वर्षीय शगुन के रूप में हुई है। वह विश्वविद्यालय के 12 नंबर लक्ष्मी बाई हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी।

उसने फंदा क्यों लगाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह करीब 11 बजे हॉस्टल में साथ रहने वाली सहेलियों के साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए निकली थी। वहां जाकर उसने सहेलियों को कहा कि वह कमरे पर कुछ सामान भूल आई है, उसे लेकर आती है।
सहेलियां उसका इंतजार करती रही लेकिन जब वापस नहीं आई तो कमरे पर गई। जहां उसे फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी। आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन पहुंची तो विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे फंदे से उतार नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दी गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस व कुवि प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *