UP: प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी…घर में मिली लाश देख कांप उठे घरवाले
स्वदेशी टाइम्स, कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस और घरवाले पहुंच गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की लाश फंदे पर लटकती मिली। युवक के परिजन ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ढोलना मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
