UP: फर्जी आईएएस बनकर घूम रहा ठग गिरफ्तार, पुलिस ने छह लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं

स्वदेशी टाइम्स, लखनऊ: वजीरगंज पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह लग्जरी गाड़ियां, सचिवालय पास और आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है।
वजीरगंज पुलिस ने बुधवार सुबह लग्जरी कार से घूम रहे फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच लग्जरी गाड़ियां, लाल-नीली बत्ती, सचिवालय पास, फर्जी आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नोएडा सेक्टर 35 गरिमा विहार का रहने वाला सौरभ त्रिपाठी है।