Haryana: हाईटेंशन तार बना काल: बाइक सवार तीन युवकों की मौत, आधे घंटे तक तड़पते रहे

स्वदेशी टाइम्स, हिसार (हरियाणा): हिसार में मिर्जापुर रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया, जिसके बाद बाइक वहां टूटी पड़ी बिजली की तार की चपटे में आया।
हिसार में मंगलवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार चार युवकों पर गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतक तीनों सुलखनी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है।