Haryana: शराब ठेके पर फायरिंग की कोशिश: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी दबोचा, विदेशी लिंक की जांच जारी

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, कुरुक्षेत्र: लाडवा के गांव बकाली के पास सीआईए-2 की टीम और एक युवक, हरविंदर, के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हरविंदर के पांव में गोली लगी।

लाडवा के गांव बकाली के पास सीआईए-2 की टीम और एक युवक, हरविंदर, के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हरविंदर के पांव में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरविंदर की पहचान पंजाब के पटियाला निवासी के रूप में हुई। पुलिस को इस मामले में विदेशी कनेक्शन की आशंका है, जिसकी जांच शुरू हो चुकी है।

शराब ठेके पर धमकी और फायरिंग की कोशिश
सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल के अनुसार, लाडवा के अंबेडकर चौक पर स्थित एक शराब ठेके के ठेकेदार को लगातार धमकियां मिल रही थीं। इस कारण ठेकेदार को सुरक्षा प्रदान की गई थी। मंगलवार रात हरविंदर ने शराब ठेके पर फायरिंग की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखकर ललकारा, जिसके बाद वह अपने साथी की मदद से गाड़ी में भाग निकला। ठेके के कर्मचारियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।
पुलिस का सर्च अभियान और मुठभेड़
पुलिस ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया और अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध की तलाश की। बुधवार को सूचना मिली कि गांव बकाली के पास एक सड़क पर हरविंदर दो हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सीआईए-2 की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की। इस दौरान हरविंदर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें हरविंदर के पांव में गोली लगी।

विदेशी कनेक्शन की आशंका
पूछताछ में हरविंदर ने बताया कि वह छह-सात महीने पहले विदेश से लौटा था। उसने दावा किया कि एक विदेशी कॉलर के कहने पर उसने शराब ठेके पर फायरिंग की कोशिश की थी। पुलिस इस विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना का मकसद और मुख्य साजिशकर्ता का पता लगाया जा सके। सीआईए-2 इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। विदेशी कनेक्शन की आशंका के चलते जांच को और तेज किया गया है। पुलिस ने हरविंदर के पास से हथियार बरामद किए हैं और उसके साथी की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *