अमेरिका के टैरिफ बढ़ने से उत्तराखंड के निर्यातकों की चिंता बढ़ी

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून : अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने राज्य के फार्मा व एग्रो उत्पाद बनाने वाले उद्योग पर असर पड़ सकता है। देश के कुल निर्यात में उत्तराखंड की 0.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भारतीय उत्पादों पर अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के एलान से उत्तराखंड के निर्यातक व उद्योगों की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का माना है कि ट्रंप टैरिफ लागू हुआ तो उत्तराखंड से फार्मा व एग्रो उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ेगा।
राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ऑटोमोबाइल व फार्मा हब के रूप में स्थापित हुआ। औद्योगिक विकास के साथ राज्य निर्यात के क्षेत्र में साल दर साल आगे बढ़ा। भौगोलिक कठिनाइयों व लॉजिस्टिक बाधाओं के बावजूद उत्तराखंड ने बीते 13 वर्षों में निर्यात के क्षेत्र में बढ़ोतरी हासिल की है। वर्ष 2013-14 से 2017-18 के मध्य राज्य की सकारात्मक कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 6.79 प्रतिशत थी। जो भारत की निर्यात ग्रोथ 0.89 प्रतिशत से अधिक थी। एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स-2020 की रिपोर्ट में उत्तराखंड को हिमालयी राज्यों की श्रेणी में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य स्थान मिला है।