गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसा युवक, लापता होने के बाद मिला बुरी तरह पिटा हुआ

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, मेरठ; मेरठ से लापता हुए अमित आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में कई लोगों को अमित की बुरी तरह पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. हमलावर उसकी पिटाई करते हुए उसकी पेंट उतरवाते हैं और फिर एक-एक करके सारे कपड़े उतरवा देते हैं. इस दौरान उसके ऊपर बीच-बीच में लाठी से भी वार किए जा रहे हैं. अमित आर्य के शरीर पर चोटों के बहुत सारे निशान हैं. जिससे ये लगता है कि जैसे उसे कई घंटे तक लाठी डंडों से पीटा गया हो.

ऐसे मिली थी लीड

11 जुलाई 2025 को मेरठ में बागपत का रहने वाला करेंसी वैन का ड्राइवर अमित आर्य अचानक गायब हो गया. सदर बाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी. उसके फोन रिकॉर्ड्स के आधार पर पुलिस ने पाया कि वह बिजनौर के चांदपुर इलाके की रहने वाली ज्योति नाम की एक लड़की से बात करता था. अमित आर्य की आखिरी लोकेशन भी बिजनौर जिले में आई थी

इस आधार पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. चांदपुर थाने में ज्योति को बुलाया गया तो उसने अमित के वहां आने की पुष्टि की. ज्योति ने यह भी बताया कि अमित से मुलाकात के दौरान उसे कुछ लोग अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने उन लोगों के नाम पते भी ज्योति से हासिल किए और फिर उन्हें भी थाने में बुलाया गया. सभी पांचों आरोपियों को पुलिस मेरठ के सदर बाजार थाने लेकर आई और उनसे पूछताछ की गई. परिवार के मुताबिक आरोपियों में से एक के मोबाइल फोन में कुछ वीडियो मिले जिन में अमित की बुरी तरह पिटाई की जा रही थी. उनमें से एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

आरोपियों के नाम गायब

27 जुलाई 2025 को सदर बाजार थाने में अमित के चचेरे भाई अनुराग आर्य ने अमित की किडनैप और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया. इस मुकदमे में ज्योति को आरोपी बनाया गया है, लेकिन बाकी चार आरोपियों के नाम का जिक्र नहीं है. बाकी आरोपियों को इस केस में अज्ञात दर्शाया गया है. इसके अलावा सदर बाजार थाने से ज्योति व अन्य दो आरोपियों को शांति भंग करने की धाराओं में चालान किया गया है. पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने फसाद करने की कोशिश की थी.

परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप

ज्योति और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सदर बाजार थाने ने जो मुकदमा दर्ज किया है उसे जीरो क्राइम नंबर पर बिजनौर के चांदपुर थाना ट्रांसफर कर दिया गया है. अमित आर्य के परिजनों के आरोप है कि सदर बाजार थानेदार मुनेश सिंह ने आरोपियों से सेटिंग करके सबूत से छेड़छाड़ की और पूरे मामले को अलग दिशा देकर बिजनौर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया.

परिवार के मुताबिक मेरठ के सदर थाना में आरोपियों से पुलिस की पूछताछ के बाद परिवार को बताया गया था कि अमित को मारपीट के बाद नहर में फेंक दिया गया है. परिवार ने मेरठ के SSP और DIG से मामले में दखल देकर इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है. खास बात ये है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा एक आरोपी सचिन बिजनौर में पूर्व आरएलडी जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी का भतीजा है. उसे भी पीटते हुए देखा जा सकता है.

बिजनौर के एसपी अभिषेक झा के मुताबिक यह केस कई दिन पहले बिजनौर ट्रांसफर होकर आया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. जल्द ही पूरे केस का खुलासा करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *