गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय टीम बन गई है. भारत ने 2025 की इस इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक कुल 3272 रन बना लिए हैं, जो टेस्ट इतिहास में किसी भी सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. इस रिकॉर्ड के साथ टीम ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 3270 रनों को पीछे छोड़ दिया.
एक टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
3272* – भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025*
3270 – वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79
3230 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
3140 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
3119 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64
यह आंकड़ा भारतीय बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन को दिखाता है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यह सीरीज़ भारतीय टेस्ट इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी.