“प्रतापगढ़ जेल में बड़ी कार्रवाई: जेलर निलंबित, अनुशासनिक जांच के आदेश”

Spread the love
खबर रफ़्तार, लखनऊ: सरकारी काम में लापरवाही पर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रतापगढ़ के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में शासन ने सोमवार को प्रतापगढ़ के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

प्रयागराज रेंज के डीआईजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि जिला कारागार प्रतापगढ़ में तैनात कारापाल (जेलर) अजय कुमार सिंह का व्यवहार अधीनस्थ कर्मियों के प्रति अनुचित रहा है। जांच के दौरान संकलित बयानों एवं अभिलेखीय साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि अजय सिंह द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक अवकाश प्रदान नहीं किया गया। साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन भी ठीक से नहीं किया गया। इसके अलावा अजय द्वारा अधीनस्थों के साथ अशोभनीय, अमर्यादित एवं असंवैधानिक आचरण किया गया, जो सेवा आचरण नियमों के प्रतिकूल है। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *